Hindi, asked by vivekarora006, 5 days ago

प्रश्न 2) निम्नलिखित विषयों पर पत्र लिखिए.

क) विदेश में रहने वाले मित्र को दसवीं कक्षा में हिंदी विषय लेने व आज के युग में हिंदी की उपयोगिता बताते
हए एक पत्र लिखिए।( पारिवारिक पत्र)

ख) अपने क्षेत्र में होने वाली सड़क जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुलिस आयुक्त को एक पत्र
लिखकर अनरोध कीजिए।(कार्यालयी पत्र)​

Answers

Answered by bhatiamona
3

क) विदेश में रहने वाले मित्र को दसवीं कक्षा में हिंदी विषय लेने व आज के युग में हिंदी की उपयोगिता बताते हए एक पत्र लिखिए।( पारिवारिक पत्र)

विकास नगर शिमला ,

हिमाचल प्रदेश ,

दिनांक 3 मार्च, 2021 ,

प्रिय अरनव  ,

            हेल्लो अरनव आशा करता हूँ , तुम ठीक होगे । जब से तुम विदेश चले गए हो तब पत्र के जरिए तुम से बाते करता हूँ | मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ कि मैं दसवीं कक्षा में हिंदी विषय ले रहा हूँ | मैं हिंदी विषय में अपना भविष्य बनाना चाहता हूँ |

आज के समय में हिंदी भाषा का बहुत महत्व हो गया है | हिंदी इंटरनेट पर भी अब पूरी तरह छा गई है और हिंदी के हर समाचार पत्र की वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है। हिंदी के हर समाचार चैनल की भी वेबसाइट हिंदी पर मौजूद है। हिंदी पर आज के समय में सैकड़ों ब्लॉग लिखे जाते है। हिंदी के हजारों वेब पोर्टल है।

        हिंदी भाषा बहुत पुरानी है | जैसे कि हिंदी दुनिया की संस्कृतियों के ऐतिहासिक विकास में अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है | जैसे अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, यमन, कनाडा, युंगाडा, सिंगापूर, न्यूजीलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन के अतिरिक्त बहुत से देशो में बोली जाती है | मुझे हिंदी भाषा बहुत पसंद है |

अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इतंजार करूंगा |

तुम्हारा दोस्त,  

रोहित |

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ख) अपने क्षेत्र में होने वाली सड़क जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर अनरोध कीजिए।(कार्यालयी पत्र)​

सेवा में,

पुलिस अधिकारी महोदय  

शिमला |

विषय : ट्रैफिक की समस्या के लिए पुलिस अधिकारी को पत्र

महोदय,  

     सविनय निवेदन यह है की मैं न्यू शिमला का रहने वाला निवासी हूँ | इस पत्र के माध्यम से मैं आपको ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को लेकर बताना चाहता हूँ | हमारे क्षेत्र में सुबह और शाम रोज़ इतना ज्यादा ट्रैफिक होता मेरे बच्चे रोज़ ट्रैफिक की से लेट हो जाते है | सुबह-सुबह ट्रैफिक की समस्या को हटाने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नहीं होता , लोग आपस में लड़ने लग जाते है ओर समस्या बढ़ती जा रही है | आपसे निवेदन है,  इस समस्या के हल के लिए कदम ले ताकी हम हमें इस  ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिले |  आशा करते आप हमारी बातों पर ध्यान देंगे |  आपकी महान कृपया होगी |

                                                    धन्यवाद |

भवदीय ,

विजय कुमार,

शिमला |

Similar questions