Hindi, asked by aiswarya658, 6 months ago

प्रश्न 2- पहले जो सम्मान डाकिये।
(postman)
को मिलता था वह आज
नहीं मिलता है, इस पर एक लेख लिखिए ।​

Answers

Answered by shishir303
0

पहले जो सम्मान डाकिये को मिलता था, अब नही मिलता (लेख)

पहले जो सम्मान डाकिए को मिलता था, वह अब नहीं मिलता, क्योंकि आज हम डिजिटल युग में प्रवेश कर गए हैं। अब हमें डाकिये की इतनी जरूरत नहीं रह गई है। अब हम पत्रों के माध्यम से संदेशों का आदान-प्रदान नही करते, बल्कि ई-मेल, व्हाट्सएप, एसएमएस, वीडिये कॉल आदि के माध्यम से अपने संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं, जिस में डाकिए की कोई भूमिका नहीं रह गई है, इस कारण अब पहले जो सम्मान डाकिये को मिलता था, वो अब नहीं मिल पाता।

पहले हम डाकिए का इंतजार करते रहते थे। डाकिए को अपने घर आता देख कर हमारे मन में एक अजीब सी खुशी की लहर दौड़ जाती थी, ये सोचकर कि अपने किसी प्रियजन की चिट्ठी आई होगी। उस समय डाकिया हमें अपने घर के एक सदस्य जैसा लगता था। डाकिया जब भी पत्र आदि लेकर आता, हम उसे चाय-पानी भी पिलाते थे। त्योहारों आदि पर उसे मिठाई भी देते थे और वह भी हक से मिठाई आदि मांगता था। इस तरह डाकिये के साथ एक आत्मीयता का रिश्ता कायम हो जाता था। लेकिन अब यह सारे संबंध बेमानी हो गए हैं, क्योंकि हम उस युग को पीछे छोड़ आए हैं और डिजिटल युग में प्रवेश कर गए हैं। जहाँ डाकिए की भूमिका गौण हो गई है और डाकिया परिदृश्य से गायब हो गया है। इसी कारण हम ई-मेल, व्हाट्सएप, एसएमएस, वीडियो कॉल, वॉइस कॉल आदि में सिमट कर रह गए हैं। इसलिए अब हमारा डाकिये से मेल-मिलाप और संवाद कम ही हो पाता है। इसी कारण डाकिये को वह पहले जैसा सम्मान नहीं मिल पाता।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

डाकिया, इंटरनेट के वर्ल्ड वाइड वेब (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू. WWW.) तथा पक्षी और बादल-इन तीनों संवादवाहकों के विषय में अपनी कल्पना से एक लेख तैयार कीजिए। लेख लिखने के लिए आप 'चिट्ठियों की अनूठी दुनिया' पाठ का सहयोग ले सकते हैं।

https://brainly.in/question/11372384

═══════════════════════════════════════════

पत्रों की भूमिका पर कहानी।

https://brainly.in/question/13595853

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions