प्रश्न 2. रॉल्स के अज्ञानता के आवरण का तात्पर्य समझाइये।
उत्तरः- हम खुद को ऐसी परिस्थिति में होने की कल्पना करें जहां हमें यह फैसला लेना है कि समाज को कैसे संगठित किया जाये और साथ ही हमें यह भी पता न हो कि समाज में हमारी जगह क्या होगी तब हम ऐसा निर्णय लेंगे जो सभी के लिये हितकर होगा।
Answers
Answer:
bhhvhkhgnjcj halation
Answer:
रॉल्स का विचार है कि हम खुद को ऐसी स्थिति में होने की कल्पना करें जहां हमें यह तय करना है कि समाज को कैसे व्यवस्थित करना है और साथ ही हमें यह भी नहीं पता कि समाज में हमारा स्थान क्या होगा तो हम ऐसा निर्णय लेंगे जो सभी के लिए फायदेमंद होगा।
Explanation:
जॉन रॉल्स का सुझाव है कि हमें कल्पना करनी चाहिए कि हम अज्ञानता के एक परदे के पीछे बैठते हैं जो हमें यह जानने से रोकता है कि हम कौन हैं और हमारी व्यक्तिगत परिस्थितियों से पहचान करते हैं। अपनी परिस्थितियों से अनभिज्ञ होकर, हम अधिक निष्पक्ष रूप से विचार कर सकते हैं कि समाजों को कैसे काम करना चाहिए।
जॉन रॉल्स ने सामाजिक व्यवस्था में अपने स्थान को जाने बिना लोगों को "अज्ञानता के घूंघट" के पीछे से अपने सिद्धांतों को चुनने की कल्पना करके निष्पक्ष शासन सिद्धांतों की पहचान करने का लक्ष्य रखा।
रॉल्स का विचार है कि लोग वितरण के निष्पक्ष सिद्धांतों का विकास तभी करेंगे जब वे समाज में अपनी स्थिति से अनभिज्ञ होंगे|
#SPJ3