Hindi, asked by ayushkamgr, 6 months ago

प्रश्न 2) धर्म की आड़ पाठ के आधार पर बताइए कि धर्म और ईमान के नाम पर कौन कौन से
ढोंग किए जाते हैं तथा धर्म के स्पष्ट चिंह क्या है ?​

Answers

Answered by Pushpmala
3

Answer:

आज धर्म और ईमान के नाम पर उपद्रव किए जाते हैं और आपसी झगड़े करवाए जाते हैं। स्वार्थ सिद्धि के लिए लड़ाया जाता है। धर्म के नाम पर दंगे होते हैं और धर्म तथा ईमान पर जिद की जाती है। हर समुदाय का व्यक्ति दूसरे की जान लेने तथा जान देने के लिए तैयार है।

धर्म के स्पष्ट चिह्न हैं-शुद्ध आचरण और सदाचार।

Hope it will help you !!!!!!!

Answered by jyoti3297
2

Answer:

धर्म और इमान के नाम पर बहुत ज्यादा दंगे फसाद होते हैं जो एक अच्छे लोग पढ़े लिखे लोग होते हैं चालाक लोग होते हैं वह जो लोग कुछ नहीं जानते उन्हें धर्म और इमान के नाम पर लगाते हैं और उनसे गलत काम करा दे दंगे फसाद करवाते हैं जिससे वह अपना भी दिमाग नहीं लगाते और वह जैसा बोलते हैं वह करने लगते हैं जिससे देश में भ्रष्टाचार होता है वह धर्म का मतलब भी नहीं जानते होते हैं किंतु उनके कहने पर वह कुछ भी कर देते हैं

Similar questions