Hindi, asked by kulhariyapushkar, 3 months ago

प्रश्न 20. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
तो फिर बचा ही क्या है इस दुनिया में?
कितना भयानक होता अगर ऐसा होता
भयानक है लेकिन इससे भी ज्यादा यह
कि हैं सारी चीजें हस्बामामूल
पर दुनिया की हज़ारों सड़कों से गुजरते हुए
बच्चे, बहुत छोटे-छोटे बच्चे
काम पर जा रहे हैं।
(क) कवि के अनुसार भयानक क्या है ?
(ख) 'हस्बामामूल 'कहकर कवि क्या कहना चाह रहा है ?
(ग) कवि बच्चों के काम पर जाने से चिंतित क्यों है ।​

Answers

Answered by ahmadmarghoob31
0

Answer:

(क) अगर दुनिया में कुछ भी नहीं होता तो कवि के लिए वह भयानक होता।

(ख)

(ग) कवि बच्चो के काम पर जाने से चिंतित इसलिए है क्योंकि अगर बच्चे काम पर जाते हैं तो उनके पास पढ़ने लिखने का समय नहीं होता

Similar questions