प्रश्न 21. निम्नलिखित वाक्यों का अर्थ के आधार पर भेद बताइए (क) भगवान तुम्हारा भला करे। (ख) कौन आ रहा है ? (ग) सुनो, वह पुस्तक मुझे दो। (घ) कितना सुहावना मौसम है। (ङ) बच्चे कक्षा में शांतिपूर्वक बैठे हैं। (च) हम मुंबई कब जा रहे हैं ? (छ) वाह, तुमने क्या खूब कहा! (ज) अपनी आस्था के अनुसार नित्य प्रार्थना करनी चाहिए। (झ) उठो, इस कुर्सी को उधर रख दो। (ञ) यदि वह मुझसे मिल लेता तो उसका काम अवश्य हो जाता। (ट) अगर तुमने कुछ कहा तो वह बुरा मान जाएगी। (ठ) ओह! आज कितनी गरमी है। (ड) अब बैठकर पढ़ो। (ढ) उधर कौन खड़ा है ? (ण) अहा! चूल्हे के खाने की बात ही कुछ और है। (त) यदि वह काम करता तो भूखा नहीं मरता। (थ) अब मेरा बाहर जाना संभव नहीं है। (द) क्या वह बहुत बोलता है ? (घ) तुम अब भी मेरी बात नहीं समझे। (न) अरे! तुम आज भी आ गए।
Answers
Answered by
0
Answer:
sory i don't know bbzjsnskla
Similar questions