Social Sciences, asked by Kunjalbabbar2649, 9 months ago

प्रश्न 27.
बहुमाध्यम को स्पष्ट रूप से समझाइए।

Answers

Answered by sam3128
0

Answer:

hsizoenjdkzieiziziehheozkzheheh

Answered by shishir303
0

बहु माध्यम शब्द से यह आशय है कि उसके द्वारा कई तरीकों से सूचनाओं को देखा जा सकता है, भेजा जा सकता है एवं प्राप्त किया जा सकता है। आजकल के आधुनिक संचार साधनों में टीवी, कृत्रिम उपग्रह, टेपरिकार्डर, सीडी, इंटरनेट आदि शामिल हैं। बहु माध्यम वास्तव में संयुक्त रूप से पठन सामग्री को पढ़ने, चित्रों को देखने, दृश्यों को देखने व सुनने, एनिमेशन व सिमुलेशन या आपसी संपर्क को एक-दूसरे की बातचीत के माध्यम से लिये जाने वाले प्रयोग के रूप में जाना जाता है। बहुमाध्यम एक प्रकार से सूचना के कई रूपों को प्रदर्शित करने व परिभाषित करने का माध्यम है।

Similar questions