Social Sciences, asked by VickyBommella6528, 10 months ago

प्रश्न 20.
सामाजिक तथा राष्ट्रीय दृष्टि से बीमा की उपयोगिता बताइए।

Answers

Answered by singh102030arpit
0

Answer:

rwybbyyb4yrbrbyteryy

Answered by shishir303
0

सामाजिक बीमा की उपयोगिता इस प्रकार है...

  • सामाजिक बीमा से पारिवारिक जीवन में स्थिरता आती है और खुशहाली आती है।
  • सामाजिक बीमा कराने से परिवार में आने वाले संकट और आपदाओं से होने वाले जोखिम का विभाजन हो जाता है जिससे नुकसान का स्तर कम होता है।
  • इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होती है।
  • सामाजिक बीमा से शिक्षा को भी बढ़ावा मिलता है।
  • सामाजिक बीमा कराने से अनेक तरह के करों में छूट मिलती है।
  • सामाजिक बीमा से आधारभूत सुविधाओं के विस्तार में योगदान होता है।
  • सामाजिक बीमा कराने से मनुष्य में बचत की प्रवृत्ति विकसित होती है।
  • सामजिक बीमा मनुष्य को भविष्य में आने वाले संकटों के निपटने के लिये सचेत और दक्ष करता है।
Similar questions