Hindi, asked by gamerkhatri096, 4 months ago

प्रश्न 29 'मैया मैं तो चंद्र खिलौना लैबों में कौन सा
अलंकार है?
O क) मानवीकरण अलंकार
O ख) अनुप्रास अलंकार
O ग) श्लेष अलंकार
O घ) रूपक अलंकार​

Answers

Answered by raimuskanrai2007
1

Answer:

रूपक अलंकार- काव्य में जहाँ गुण, स्वभाव आदि की अत्यधिक समानता के कारण प्रस्तुत और अप्रस्तुत (उपमेय और उपमान) में भेद न दर्शाया जाए, उसे अभिन्न मान लिया जाए, तो वहाँ रूपक अलंकार होता है, जैसे – 'मैया मैं तो चंद्र-खिलौना लैहों । यहाँ पर 'चंद्र-खिलौना' में चंद्रमा पर खिलौने का आरोप किया गया है। अतः यहाँ रूपक अलंकार है।

Similar questions