प्रश्न 3.
आप कैसे कह सकते हैं कि इन्दिरा गाँधी नहर वास्तव में राज्य की ‘मरुगंगा’ है?
Answers
Answered by
1
यह बात पूरे दावे के साथ कहीं जा सकती है कि ‘इंदिरा गांधी नहर’ वास्तव में राजस्थान की ‘मरुगंगा’ है, क्योंकि यह नहर राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों में जहां जल की बेहद कमी होती है, उन रेगिस्तानी क्षेत्रों में जल उपलब्ध करवा रही है। ‘इंदिरा गांधी नहर’ के कारण इस जलन्यून मरुस्थली क्षेत्र में कृषि विकास हुआ है, मरुस्थल के प्रसार एवं विस्तार पर रोक लगी है।
इस नहर के कारण सूखे व अकाल पर भी नियंत्रण पाना संभव हुआ है। पेयजल की आपूर्ति के लिए यह नहर उपयोगी बनी है। इस नहर की सहायता से जल विद्युत का उत्पादन भी होता है। पशु धन का विकास हुआ है, मत्स्य उद्योग फला फूला है तथा पर्यटन का विकास भी आगे बढ़ा है।
इस सब कारणों से हम मान सकते हैं कि ‘इंदिरा गाँधी नहर’ वास्तव में राजस्थान की ‘मरुगंगा’ है।
Similar questions