Geography, asked by dipikarathod6054, 1 year ago

प्रश्न 13.
अरब सागर में गिरने वाली राजस्थान की प्रमुख नदियाँ कौन-कौन सी हैं?

Answers

Answered by shishir303
1

अरब सागर में गिरने वाली राजस्थान की प्रमुख नदियाँ हैं....

माही, लूना, पश्चिमी बनास, साबरमती और इन नदियों की सहायक नदियां

ये नदिया ‘अरब सागर का अपवाह’ तंत्र के अंतर्गत आती हैं। अरावली पर्वत के पश्चिमी भाग से वह कर यह नदियां माही, लूनी, साबरमती, पश्चिमी बनास और इनकी अन्य सहायक नदियां अपना जल अरब सागर में ले जाकर गिराती हैं और ‘अरब सागर का अपवाह तंत्र’ कहलाती हैं।

Similar questions