प्रश्न-3 आपके विचार से एक सद्गुरू सम्पन्न व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है ?
Answers
Answered by
22
आपके विचार से एक सद्गुरू सम्पन्न व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है ?
मेरे विचार से एक सद्गुरू सम्पन्न व्यक्ति का व्यक्तित्व मानवता , ईमानदारी, इंसानियत की भावना वाला होना चाहिए| दूसरों के प्रति दया भावना रखने वाला होना चाहिए| दूसरों के प्रति प्रेम भावना वाला होना चाहिए|
सद्गुरू सम्पन्न व्यक्ति का व्यक्तित्व में सत्यवादिता, दयालुता, निष्कपटता, सदाचार, संतोष, पारस्परिक सहयोग- ये सभी नैतिकता के गुण है | अच्छा व्यवहार परिश्रमशीलता, कर्तव्यनिष्ठा, समय-निष्ठा आदि गुण जिस व्यक्ति में होंगे, वह निश्चय ही अपने जीवन में सफल होता है |
समाज में व्यक्ति की जगह उसका व्यक्तित्व बनाता है| यदि मनुष्य का व्यक्तित्व अच्छा होगा | वह व्यक्ति जीवन में बहुत उन्नति करता है| व्यक्ति में दूसरों के लिए जीने का गुण होना चाहिए|
Similar questions