Geography, asked by saayuj5799, 11 months ago

प्रश्न 3.
बाणगंगा नदी का उद्गम कहाँ से होता है?

Answers

Answered by shishir303
1

बाणगंगा नदी का उद्गम स्थल जयपुर की बैराठ पहाड़ियों में है।

बाणगंगा राजस्थान की एक प्रमुख नदी है। इस नदी की लंबाई 380 किलोमीटर है। इस नदी का पानी भरतपुर में घना पक्षी राष्ट्रीय उद्यान में भूमि को नम करता है।

बाणगंगा को ‘अर्जुन की गंगा’ भी कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अर्जुन ने अपने बाण को जमीन में मारकर इस नदी की उत्पत्ति की थी। यह नदी राजस्थान के 3 जिलों से गुजर कर बहती है जिनमें जयपुर, दोसा एवं भरतपुर हैं। बाणगंगा राजस्थान की अकेली ऐसी नदी है जिस के उद्गम स्थल से लेकर विलय स्थर तक कोई भी इसकी सहायक नदी नहीं है।

Similar questions