Geography, asked by priyanimmaluri5917, 1 year ago

प्रश्न 4.
बनास की प्रमुख सहायक नदियों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
0

‘बनास’ नदी की प्रमुख सहायक नदियों के नाम है बेड़च, कोठारी, चंद्रभागा, खारी और मोरेल।

‘बनास’ नदी पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी नदी है, इस नदी का जल ग्रहण क्षेत्र राजस्थान में जबसे ज्यादा है। यह नदी राजसमंद जिले में खमनोर की पहाड़ियों से निकलकर राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा आदि जिलों में बहती हुई सवाई माधोपुर में रामेश्वर के पास चंबल नदी में मिल जाती है और फिर ये चंबल नदी की सहायक नदी बन जाती है।

Similar questions