प्रश्न-3 बस की यात्रा के दौरान कौन-कौन-सी घटनाएं घटित हुई, विस्तारपूर्वक लिखिए.
Answers
प्रश्न-3 बस की यात्रा के दौरान कौन-कौन-सी घटनाएं घटित हुई, विस्तारपूर्वक लिखिए :
बस की यात्रा हरिशंकर परसाई जी द्वारा लिखी गई है | इस पाठ में कवि ने यातायात की दुर्व्यवस्था का वर्णन किया गया है |
बस की हालत देखकर लेखक को हंसी आई , वह कहते है बस तो पूजा जरने के योग्य है | जैसे ही बस स्टार्ट हुई | बस में ऐसा लग रह था कि बस का इंजन सीट के नीचे हो | बस को देख कर गाँधी जी के असहयोग आन्दोलन की याद आई गई | बस का पूरा हिस्सा एक दूसरे से असहयोग कर रहा था | थोड़ी सी दूरी चलने पर ऐसा लग रहा था कि सीट पर लोग बैठे है यह सीट लोगों पर बैठी है |
आगे चलकर मालूम चला की पेट्रोल की टंकी में छेद है | ड्राइवर बाल्टी में पेट्रोल निकालकर टंकी में भरने लगा | बस बहुत बुरी हालत में चल रही थी | बस की ब्रेक फेल हो सकती थी | बस की स्टेरिंग टूटी हुई थी | आगे चल कर बस का टायर फट गया | बस को देखकर लग रहा था कि बस की उम्र हो गई है |