Hindi, asked by virendravds1gm44, 3 months ago

प्रश्न 3. एक या दो वाक्यों में उत्तर लिखिए-
(क) धुंध से लेखक का क्या अभिप्राय है?
(ख) मित्र अपने फटे बिस्तर को कैसे छिपाता है?
(ग) अव्यवस्थाओं के होते हुए भी मित्र लेखक से रुकने का आग्रह क्यों करता है?
(घ) लेखक ने मित्र को राजनीति और साहित्य के बदले कौन सी बात करने की सलाह
दी?
p please help me​

Answers

Answered by shishir303
0

(क) धुंध से लेखक का क्या अभिप्राय है?

➲  धुंध से लेखक का अभिप्राय यह है कि अपने अवगुणों के अंधकार की जो छाया मनुष्य के चेहरे पर छाई हुई है, उन अवगुणों की छाया को किसी भी मनुष्य के चेहरे के हाव-भाव से आसानी से पहचाना जा सकता है।

(ख) मित्र अपने फटे बिस्तर को कैसे छिपाता है?

➲ मित्र अपने फटे बिस्तर को उजली और धुली चादर बिछाकर छुपाता है।

(ग) अव्यवस्थाओं के होते हुए भी मित्र लेखक से रुकने का आग्रह क्यों करता है?

➲ अव्यवस्था होने के बावजूद मित्र लेखक से रुकने का आग्रह करता है, क्योंकि अपने अभावों को दिखावे की चादर से ना ढके लेखक अपने सुख-दुख की बातें कर अपने मन के बोझ को हल्का करें तथा आडंबर के भूत से मुक्त हो जाए।

(घ) लेखक ने मित्र को राजनीति और साहित्य के बदले कौन सी बात करने की सलाह  दी?

➲ लेखक ने मित्र को राजनीति अपने मित्र को यह सलाह दी कि वह राजनीति और साहित्य के बातों से दूर रहकर घर-परिवार और बच्चों से संबंधित बातें करे ताकि वह अपने जीवन के दुखों को कम करने का कोई उपाय निकाल सके और अपने जीवन में सुख ला सके।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by jay5110
0

Answer:

hahahahahaha ahahahaja ajajajahah ahahah have

Similar questions