Social Sciences, asked by Sindhudevi3475, 1 year ago

प्रश्न 3.
हिजरी संवत् का प्रारम्भ कब हुआ ?
(अ) 622 ई. पू.
(ब) 632 ई. पू.
(स) 570 ई. पू.
(द) 566 ई. पू.

Answers

Answered by LovelySainSahab
0

Answer:

622 is right✔ answer at my choice

Answered by MotiSani
0

Answer:

दिए गए प्रश्न का उचित उत्तर है विकल्प (अ) 622 ई पू

Explanation:

हिजरी संवत के प्रारम्भ के रूप में उस दिन को अपनाया जाता है जब हज़रत मुहम्मद साहब मक्का छोड़कर मदीना की ओर प्रस्थान कर गए थे। 16 जुलाई, 622 ईस्वी के दिन ऐसा हुआ था और फिर खलीफा उमर की आज्ञा से हिजरी संवत का प्रारम्भ किया गया।

इस संवत में बारह चंद्र मास होते हैं और उन्नतिस एवं तीस दिनों के मास एक-दूसरे के पश्चात दोहराते हुए एक वर्ष बनाते हैं। मुहम्मद साहब सत्तधारियों के दबाव के कारण मक्का को छोड़ कर गए थे।

Similar questions