प्रश्न 3 किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीर्घ रूप में दीजिए -
(i) चार दिन बाद भी जब रुपयों का इंतजाम नहीं हुआ, तब लाला झाऊलाल मनाम क्या विश आने लगे? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए।
Answers
Answered by
1
Answer:
तो लाला झाऊलाल गुस्से के साथ खड़े होते हुए बोले कि आज से गिन कर सातवें दिन मुझसे ढाई सौ रुपये ले लेना। लेकिन जब चार दिन ज्यों-त्यों में यों ही बीत गए और रुपयों का कोई प्रबंध न हो सका तब उन्हें चिंता होने लगी। प्रश्न अपनी प्रतिष्ठा का था, अपने ही घर में अपनी साख का था।
Answered by
0
Answer:
तो लाला झाऊलाल गुस्से के साथ खड़े होते हुए बोले कि आज से गिन कर सातवें दिन मुझसे ढाई सौ रुपये ले लेना। लेकिन जब चार दिन ज्यों-त्यों में यों ही बीत गए और रुपयों का कोई प्रबंध न हो सका तब उन्हें चिंता होने लगी। प्रश्न अपनी प्रतिष्ठा का था, अपने ही घर में अपनी साख का था।
I hope that the answer is helpful to you and if yes plz mark me as brainliest answer
Similar questions