Geography, asked by murgewala8503, 1 year ago

प्रश्न 3.
कछारी मिट्टी किन-किन जिलों में पायी जाती है?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

राजस्थान में कछारी मिट्टी उत्तर पूर्वी जिलों जैसे कि गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, टोंक तथा जयपुर जिलों में पाई जाती है। यह मिट्टी हल्के भूरे लाल रंग की होती है। जो रेतीली दोमट मिट्टी के स्वरूप को दर्शाती है। इस मिट्टी में फास्फोरस, पोटाश व लोहे के अंश पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं।  इस मिट्टी में मुख्यतः गेहूं सरसों कपास व तंबाकू की फसले  उत्पादित होती है।

Similar questions