Hindi, asked by mendirattapooja26, 5 months ago

प्रश्न 3 महात्मा गांधी ने रात के अंधेरे में कौन सी नदी पार की तथा वहाँ का नजारा कैसा था?​

Answers

Answered by saanvigrover2007
8

\text\color{green}{महिसागर नदी}

महात्मा गांधी ने रात के अंधेरे में महिसागर नदी पार की। महिसागर नदी के दोनों ओर का रास्ता बड़ा ही दुर्गम था क्योंकि वहाँ कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था। घुप्प अंधेरा छाया हुआ था। लेकिन लगभग हर व्यक्ति के हाथ में एक-एक दिया था जिससे झिलमिल रोशनी की कतारें नजर आ रहीं थीं। लगता था कि मार्च के महीने में ही नदी के दोनों किनारों पर दिवाली मनाई जा रही हो। उस रात के अंधेरे में भी हजारों लोगों के कोलाहल से उनका उत्साह साफ मालूम हो रहा था।

\text\color{pink}\fbox{Useful ?? = Brainlist}

Similar questions