Hindi, asked by alishasrystial22, 10 months ago

प्रश्न 3. निम्नलिखित गद्यांश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए।
कल रात को मां को पैसे मिले और आज सबेरे वह सब काम छोड़कर पहले साबुन लेने गई। अभी लौटी है अत: घीसा
कपड़े धो रहा है, क्योंकि गुरु साहब ने कहा था कि नहा-धोकर साफ कपड़े पहन कर आना। और अभागे के पास कपड़े
ही क्या थे। किसी दयावती का दिया हुआ एक पुराना कुरता, जिसकी एक आस्तीन आधी थी और एक अंगोछा-जैसा
फटा टुकड़ा। जब घीसा नहाकर गीला अंगोछा लपेटे और आधा भीगा कुरता पहने अपराधी के समान मेरे सामने आ
खड़ा हुआ, तब आंखें ही नहीं, मेरा रोम-रोम गीला हो गया। उस समय समझ में आया कि द्रोणाचार्य ने अपने शिष्य से
अंगूठा कैसे कटवा दिया था।​

Answers

Answered by shia07
2

Explanation:

.लॉकडाउन में रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन से राखी बंधवाने

नहीं जा पाएँगे, इसलिए उसे 30-40 शब्दों में सन्देश लिखकर प्रेषित

(भेजे) करें।(

Similar questions