प्रश्न 3 'साँप ने मानो अपनी शक्ति का सर्टिफिकेट सामने रख दिया था, पर मैं तो उसकी
योग्यता का पहले ही से कायल था' _ यह बात किस संबंध में कही गई है ?
Answers
¿ 'साँप ने मानो अपनी शक्ति का सर्टिफिकेट सामने रख दिया था, पर मैं तो उसकी योग्यता का पहले ही से कायल था' _ यह बात किस संबंध में कही गई है ?
➲ ‘साँप ने मानो अपनी शक्ति का सर्टिफिकेट सामने रख दिया था, पर मैं तो उसकी योग्यता का पहले से ही कायल था’, यह बात उस संदर्भ में कही है जब लेखक कुएं में गिरी अपनी चिट्ठियां उतारने के लिए डंडा लेकर उस कुएं में उतरा था, जिसमें साँप था। उसने जैसे ही सांप के पास पड़ी चिट्ठियां उठाने के लिए डंडा बढ़ाया तो सांप ने डंडे पर आक्रमण कर दिया और बिजली की तेजी से वह झंडे पर झपट पड़ा। लेखक के हाथ से डंडा छूट कर गिर पड़ा। तब लेखक ने देखा कि डंडे तीन-चार स्थानों पर पीव लगा हुआ था। वह पीव साँप का विष था, यानी सांप ने अपनी शक्ति का सर्टिफिकेट सामने रख दिया था और लेखक यह बात पहले से ही जानता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
लेखक के डंडे की विशेषताएं लिखिए | (स्मृति)
https://brainly.in/question/32160387
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○