Hindi, asked by khushbubaig09, 1 day ago

प्रश्न 3. सत्य / असत्य लिखिए -
(क) भक्तिन का गौना तेरह वर्ष की आयु में हुआ था |
(ख) यशोधर बाबू के दो बेटे थे |​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सत्य / असत्य लिखिए -

(क) भक्तिन का गौना तेरह वर्ष की आयु में हुआ था।

असत्य

भक्ति का गौना 9 वर्ष की आयु में ही हो चुका थाय़ उसका विवाह भी 5 वर्ष की आयु में ही कर दिया गया था।

(ख) यशोधर बाबू के दो बेटे थे।

असत्य

यशोधर बाबू के तीन बेटे थे। बड़ा बेटा भूषण एक विज्ञापन कंपनी में काम करता था। दूसरा बेटा आई ए एस की तैयारी कर रहा था।  तीसरा बेटा छात्रवृत्ति लेकर अमेरिका जा चुका था। उनकी एक बेटी भी थी जो डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी।

Similar questions