Social Sciences, asked by nachiketstpatil1095, 10 months ago

प्रश्न 3.
वर्तमान में निम्न में से कौन-सी नदी भौतिक रूप से अस्तित्व में नहीं है-
(अ) सिंधु नदी
(ब) घग्घर नदी
(स) सरस्वती नदी
(द) उपर्युक्त सभी।

Answers

Answered by aditi12106
0

Answer:

ghagghar nadi vartman me astitva me nhi hai

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...

(स) सरस्वती नदी

सरस्वती नदी हिंदू पौराणिक नदी है। जो अब विलुप्त हो चुकी है। इस नदी का वर्णन कई पौराणिक ग्रंथों में आता है। यहां तक कि इस नदी की चर्चा वेदों में भी की गई है और ऋग्वेद में सरस्वती का वर्णन अन्नवती तथा वह उदकवती के रूप में आया है।

प्राचीन मान्यताओं के अनुसार यह नदी हर समय जल से भरी रहती थी और इसके किनारे रह तरह की कृषि होती थी। इस नदी का उद्गम स्थल पंजाब में सिरमोर राज्य के पर्वतीय भाग से माना जाता है यहां से यह पंजाब और हरियाणा आदि में बहती हुई हरियाणा के सिरसा जिले के दृश्यद्वती नदी में मिल जाती थी। इसके बारे में यह भी कहा जाता है कि यह प्रयाग यानी इलाहाबाद में आकर गंगा जमुना में मिल गई और वहीं से विलुप्त हो गई इन तीनों नदियों को मिलाकर त्रिवेणी संगम नाम दिया गया।

Similar questions