प्रश्न 38. मिट्टी में जल डालने पर वायु के बुलबुले क्यों बाहर आते हैं।
Answers
¿ मिट्टी में जल डालने पर वायु के बुलबुले क्यों बाहर आते हैं ?
✎... मिट्टी में जल डालने पर वायु के बुलबुले इसलिए बाहर आते हैं. क्योंकि मिट्टी में पहले से वायु मौजूद रहती है। जब हम मिट्टी पर थोड़ा पानी डालते हैं, तो मिट्टी में पहले से विद्यमान वायु विस्थापित हो जाती है और बाहर आने लगती है, और वायु मिट्टी में ऊपर की तरफ दबाव डालती है, जिससे उस पर पड़ा हुआ जल बुलबुलों का रूप ले लेता है। इसी कारण मिट्टी में जल डालने पर उसमें वायु के बुलबुले दिखाई देते हैं।
किसी भी जीवंत मिट्टी में वायु विद्यमान होती है। इसी कारण जो जीव मिट्टी के अंदर पाए जाते हैं या पेड़-पौधे, वनस्पतियां आदि सब इसी वायु के माध्यम से साँस लेते हैं। मिट्टी में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीव मिट्टी में बहुत गहराई तक अपनी माँद या सूक्ष्म छिद्र बना लेते हैं। इन छिद्रों के माध्यम से वायु अंदर जाती रहती है। वर्षा जैसी स्थिति में इन मिट्टी के छिद्रों में पानी भर जाने के कारण वायु का अभाव हो जाता है। ऐसी स्थिति में मिट्टी में रहने वाले जीवो को साँस लेने के लिए बाहर आना पड़ता है। यही कारण है कि वर्षा ऋतु में केंचुए तथा अन्य मिट्टी वाले जीव-जंतु जमीन से बाहर आते दिखाई पड़ते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○