Hindi, asked by ugaming397, 6 months ago


प्रश्न (4) बाजार के लोग खरबूजे बेचने वाली स्त्री के बारे में क्या क्या कह रहे थे?

Answers

Answered by anitasingh30052
32

Answer:

उत्तर: बाजार के लोग खरबूजे बेचनेवाली स्त्री के बारे में तरह तरह की बातें कर रहे थे। कोई कह रहा था कि बेटे की मृत्यु के तुरंत बाद बुढ़िया को बाहर निकलना ही नहीं चाहिए था। कोई कह रहा था कि सूतक की स्थिति में वह दूसरे का धर्म भ्रष्ट कर सकती थी इसलिए उसे नहीं निकलना चाहिए था।

Explanation:

यह उत्तर आपकी सहायता करेगा।

Answered by reehubangi
15

Answer:

उत्तर: बाजार के लोग खरबूजे बेचनेवाली स्त्री के बारे में लोग तरह - तरह की बातें कर रहे थे। कोई कह रहा था कि बेटे की मृत्यु के तुरंत बाद बुढ़िया को बाहर निकलना ही नहीं चाहिए था। कोई कह रहा था कि सूतक की स्थिति में वह दूसरे का धर्म भ्रष्ट कर सकती थी इसलिए उसे नहीं निकलना चाहिए था। किसी ने कहा, कि ऐसे लोगों के लिए रिश्तों नातों की कोई अहमियत नहीं होती। वे तो केवल रोटी को अहमियत देते हैं। अधिकांश लोग उस स्त्री को तिरस्कार की नजर से देख रहे थे।

Similar questions