History, asked by dakista276, 1 year ago

प्रश्न 4.
कोटा में किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या की गई?

Answers

Answered by kukkydahiya32
1

Answer:

मेजर बरटन।

Plzz FOLLOW ME AND MARK BRAINLIEST..

Answered by Priatouri
0

मेजर बर्टन |

Explanation:

  • कोटा की क्रांति का सन 1857 के विद्रोह वे एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।
  • कोटा में 1838 में एक कंटिजेंट की स्थापना हुई जिसका सारा व्यय कोटा के राजा से लिया गया।
  • जब इस बटालियन को लेकर मिर्जा बटन 1857 में नीमच विद्रोह को दबाने के लिए नीमच पहुंचे तब तक वहां से क्रांतिकारी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे।
  • ऐसा जो कोटा की सेना थी उसे आगरा भेज दिया गया और यह सेना भी सितंबर माह में विद्रोह पर उतर आई।
  • जैसे ही यह समाचार कोटा पहुंचा तो वहां के सैनिक भी क्रांतिकारी हो उठे।
  • मेजर बर्टन ने 12 अक्टूबर 28 सितंबर को कोटा वापस लौट जाना सही समझा और मेजर बर्टन ने कोटा के राजा राम सिंह को गुप्त परामर्श दिया कि वह उन सैनिकों को बर्खास्त कर दें जो ब्रिटिश सरकार के प्रति विद्रोह की भावना रखते हैं।
  • जैसे ही सैनिकों को इस गुप्त परामर्श का पता चला वैसे ही सैनिकों ने कोटा में क्रांति कर दी उसी समय उन्होंने कोटा राज पलट वहां विद्रोह कर दिया।
  • लगभग 3000 सैनिक कौन है नेचर बटन और उसके दो पुत्रों को मौत के घाट उतार दिया।

और अधिक जानें:

कोटा में किस ब्रिटिश अधिकारी की हत्या की गई?

https://brainly.in/question/13957622

Similar questions