History, asked by Vivekkandel7193, 1 year ago

प्रश्न 4.
सुश्रुत ने ऐसी कौनसी वस्तुओं का आविष्कार किया जिनका प्रयोग आज भी हो रहा है?

Answers

Answered by shishir303
0

‘सुश्रुत’ ने ऐसे 100 से अधिक ऐसे औजारों का अविष्कार किया जिनमें से अधिकांश औजारों का प्रयोग आज भी शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है।

‘सुश्रुत’ संसार के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सर्वप्रथम ‘शल्य चिकित्सा‘ (Plastic Surgery) का प्रतिपादन किया। ‘सुश्रुत’ ने ‘सुश्रुत संहिता’ नामक एक ग्रंथ लिखा। जिसमें उन्होंने ‘शल्य चिकित्सा’ के बारे में पहले से ही वर्णित कर दिया था। इस प्रकार वह संसार के प्रथम शल्य चिकित्सक थे। आज की आधुनिक प्लास्टिक सर्जरी अर्थात शल्य चिकित्सा ‘सुश्रुत’ की ही देन है।

Similar questions