History, asked by MANOJPRADHANI6040, 1 year ago

प्रश्न 4.
चन्दबरदाई की प्रसिद्ध रचना कौनसी है?

Answers

Answered by shishir303
0

‘चन्दबरदाई’ की प्रमुख रचना का नाम है “पृथ्वीराज रासो”

‘चंदबरदाई’ अजमेर के राजा ‘पृथ्वीराज चौहान’ के एक दरबार में प्रसिद्ध कवि थे। उनका जन्म 1148 ईसवी में लाहौर में हुआ था। चन्दबरदाई पृथ्वीराज चौहान के राजकवि, सलाहकार एवं मित्र सब थे। उन्होंने पृथ्वीराज के चरित्र का बखान करते हुए ‘पृथ्वीराज रासो’ नामक ग्रंथ की रचना की थी। वे भाषा, साहित्य, व्याकरण, ज्यातिष आदि के विद्वान थे।

‘पृथ्वीराज रासो’ ढाई हजार पृष्ठों का ग्रंथ है, जिसे हिंदी का प्रथम महाकाव्य माना जाता है। इस ग्रंथ में ‘चन्दरबरदाई’ ने पृथ्वीराज की वीरता का बखान करते हुये अपनी विद्वता, देशभक्ति और मित्रभक्ति का परिचय दिया है।

Similar questions