प्रश्न 5 डूबत ऋण से क्या आशय है?
अथवा
बट्टा से क्या आशय है?
प्रश्न 6 लेखांकन की परिभाषा लिखिए।
अथवा
बहीखाता की परिभाषा लिखिए।
प्रश्न 7 लेखांकन की दोजीमाएँ लिखिए।
अथवा
लेखांकन से व्यापारी को क्या लाभ हैं?
प्रश्न 8 लेखांकन प्रमाप से क्या आशय है?
अथवा
मान्यता से क्या आशय है?
Answers
¿ डूबत ऋण से क्या आशय है?
➲ डूबत ऋण से आशय उस ऋण से होता है, जो इसी देनदार से वसूल नहीं हो पाता था अथवा देनदार उसे देने में असमर्थ होता है और लेनदार उसकी वसूली नही कर पाता, तो ऐसे ऋण को डूबत ऋण कहा जाता है।
¿ बट्टा से क्या आशय है?
➲ बट्टा किसी उत्पादक अथवा दुकानदार द्वारा अपने ग्राहक को दी जाने वाली छूट है, जो अंकित मूल्य पर एक निश्चित प्रतिशत की रकम कम कर देता है। मूल दाम में यह कटौती ही बट्टा कहलाती है।
¿ लेखांकन की परिभाषा लिखिए।
➲ किसी वित्तीय लेनदेन को क्रमबद्ध रूप में लिखने की क्रिया को लेखांकन कहा जाता है।
¿ बहीखाता की परिभाषा लिखिए।
➲ बहीखाता अर्थशास्त्र में किसी कंपनी अथवा गैर-लाभकारी संगठन अथवा किन्हीं दो या अधिक व्यक्तियों द्वारा आपस में किए गए वित्तीय लेनदेन के आंकड़ों का संग्रह और उनका रिकॉर्ड रखने की एक प्रक्रिया है, यानि वो पुस्तिका है जिसमें आँकड़ो का संग्रह, विश्लेषण, व्याख्या, विवेचन आदि शामिल है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○