Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

प्रश्न 5. डॉक्टर मोहने को क्या बीमारी बताते हैं और ठीक होने का क्या आश्वासन देते हैं?​

Answers

Answered by ElsaTheQueen
2

Answer:

वैद्य जी ने मोहन को देखने के बाद क्या कहा?

उत्तर-

वैद्य जी मोहन को देखकर कहते हैं कि घबराने की कोई बात नहीं। मामूली बात है, पर इससे कभी-कभी बड़े भी तंग आ जाते हैं।

Explanation:

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.

मोहन ने पिता के दफ़तर में क्या खाया था?

उत्तर-

मोहन ने पिता के दफ़तर में एक केला और एक संतरा खाया था।

प्रश्न 2.

वैद्य जी को बुलाकर कौन लाया?

उत्तर-

मोहन के पड़ोसी वैद्य जी को बुलाकर लाए थे।

प्रश्न 3.

वैद्य जी ने मोहन को देखने के बाद क्या कहा?

उत्तर-

वैद्य जी मोहन को देखकर कहते हैं कि घबराने की कोई बात नहीं। मामूली बात है, पर इससे कभी-कभी बड़े भी तंग आ जाते हैं।

प्रश्न 4.

मोहन ने क्या बहाना बनाया?

उत्तर-

मोहन ने स्कूल न जाने के लिए बहाना बनाया कि उसके पेट में ऐसे-ऐसे’ दर्द हो रहा है।

प्रश्न 5.

क्या मोहन के पेट में सचमुच दर्द था?

उत्तर-

नहीं, मोहन के पेट में कोई दर्द नहीं था। वह केवल बहाना कर रहा था।

PLEASE MARK BRAINLIEST AND FOLLOW ME FOR MORE ANSWERS...PLEASE

Not only thanks...FOLLOW also

Similar questions