History, asked by mohitjhanwaroct1448, 9 months ago

प्रश्न 5.
कांग्रेस का विभाजन कब हुआ?

Answers

Answered by shishir303
5

कांग्रेस का विभाजन सन् 1907 में सूरत में हुये अधिवेशन में हुआ था।

तब कांग्रेस दो धड़ो मे बंट गयी थी। एक धड़ा गरम दल कहलाया, जिसमें बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, बिपिन चंद्र पाल जैसे नेता थे। जो कि भारत की स्वाधीनता के लिये अंग्रेजों के प्रति उग्र संघर्ष करने के पक्षधर थे।

दूसरा नरम दल कहलाया, जो उदारवादी और नरम रुख अपनाया था, जिसके सदस्यों का मानना था कि अंहिसक तरीके से विरोध करके ही आजादी पाई जा सकती है। नरम दल में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु, मोतीलाल नेहरु, सरदार वल्लभभाई पटेल, दादा भाई नैरोजी, व्योमेशचंद्र बनर्जी आदि थे।

Similar questions