Hindi, asked by ramdevthakre11, 3 months ago

प्रश्न 5. कविता 'हम भी सीखें' में कविने आपसे किन-किन कामों को करने की अपेक्षाकी है? इसके प्रभाव क्या होंग लिखि<br />उत्तर​

Answers

Answered by bhatiamona
3

कविता 'हम भी सीखें' में कविने आपसे किन-किन कामों को करने की अपेक्षाकी है? इसके प्रभाव क्या होंग लिखिए :

उत्तर : हम भी सीखे यह कविता में गोपाल कृष्ण कोल द्वारा लिखी गई है | कविता में कवि अपने देश , सूर्य , वायु , धरती , वृक्ष से हमें सीख लेने के लिए कहते है | हमारी प्रकृति का सम्मान करना चाहिए और इसके महत्व को समझना चाहिए | सूरज से हमें सब के जीवन में रोशनी फैलाना सीखना चाहिए | सब के जीवन में शीतलता प्रदान करनी है | बादल की तरह हमें सब की जरूरतों को पूरा करना चाहिए | जुगनू की तरह थोड़ी-थोड़ी रोशनी से संसार में फैले अंधकार को दूर करना है | इस प्रकार हमें प्रकृति की तरह परोपकारी बनना चाहिए |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16937932

इस कविता का अर्थ लिखें हिंदी में​

Similar questions