प्रश्न 5 नेटल पादप के डंक से छू जाने पर दर्द क्यों होता है ? किस पादप की पत्ती रगड़कर इस दर्द को दूर किया जा सकता है ? इसका कारण बताइए।
प्रश्न 6 निम्न के दो दो उदाहरण दीजिए
(i) प्रबल अम्ल (ii) प्रबल क्षार (ii) दुर्बल अम्ल (iv) दुर्बल क्षार
Answers
¿ नेटल पादप के डंक से छू जाने पर दर्द क्यों होता है ? किस पादप की पत्ती रगड़कर इस दर्द को दूर किया जा सकता है ? इसका कारण बताइए।
✎... नेटल पादप जिसे हिंदी में कंडाली के नाम से जाना जाता है, वह औषधीय गुणों से भरपूर एक खास पौधा होता है। ये पादप नेपाल, हिमालय और तराई क्षेत्रों में पाया जाता है। इस पौधे को स्थानीय भाषा में बिच्छू घास भी कहते हैं।
इस पौधे को छूने से शरीर में मेंथालाइक अम्ल प्रवेश कर जाता है, जिसके कारण शरीर में जलन और दर्द जैसा एहसास होता है। पादप की कांटेनुमा पत्तियां होती हैं, जिन को छू जाने से शरीर में अम्ल प्रवेश कर जाता है जो दर्द एवं जलन का कारण बनता है। अपने इस दुर्गुण के कारण इस पौधे को अक्सर किसी को कष्ट देने के लिए प्रयोग किया जाता रहा है।
इस अपने इस दुर्गुण के अतिरिक्त इस पौधे में अनेक गुण भी उपलब्ध हैं। यह पौधा पहाड़ी क्षेत्रों में भोजन के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। इस पौधे से बना साग बेहद स्वादिष्ट होता है और जिस में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है। यह पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का उत्तम स्रोत है। इसके अतिरिक्त इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी, पोटैशियम, मैग्निशियम, कैलशियम जैसे अनेक पौष्टिक पदार्थों की प्रचुर मात्रा पाई जाती है।
¿ निम्न के दो दो उदाहरण दीजिए..
(i) प्रबल अम्ल (ii) प्रबल क्षार (ii) दुर्बल अम्ल (iv) दुर्बल क्षार
✎... प्रबल अम्ल व प्रबल क्षार, दुर्बल अम्ल व दुर्बल क्षार के दो-दो इस प्रकार हैं...
(i) प्रबल अम्ल : हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) एवं सल्फ्यूरिक अम्ल (H₂SO₄)
(ii) प्रबल क्षार : सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) एवं पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड (KOH)
(iii) दुर्बल अम्ल : एसीटिक अम्ल (CH₃COOH) एवं कार्बोलिक अम्ल (H₂CO₃)
(iv) दुर्बल क्षार : मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (Mg(OH)₂ एवं अमोनियम हाइड्रॉक्साइड (NH₄OH)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
natal padap ke dhang se Chu Jane par Dard kyon hota hai kis ped ki patti ragadne per is Dard ko dur Kiya ja sakta hai iska Karan bataiye