Social Sciences, asked by golden54, 5 months ago


प्रश्न 5. पैट्रोलियम के विविध प्रयोग क्या हैं? भारत में पैट्रोलियम के सम्भाव्य निक्षेपों के बारे में आप क्या
जानते हैं?
उत्तर-पैट्रोलियम के विभिन्न उपयोग- इस समय पैट्रोलियम एकमात्र बहु-उद्देश्यी ईंधन है जो ताप विद्युत और
चालक शक्ति का महत्त्वपूर्ण साधन है। हाल ही में इसके उत्पादन, खपत, आयात, निर्यात आदि ने एक महत्त्वपूर्ण भूमिका
अपना ली है। विशेषकर भारत जैसे विकासशील देश के लिए इसकी उत्पत्ति भी कोयले की तरह जीवाशम पदार्थों से ही हुई।
(क) तेलयुक्त संरचना के क्षेत्र- भारत में तेल के सम्भावित क्षेत्र दस लाख वर्ग किलोमीटर से भी अधिक हैं। इनके
अंतर्गत उत्तर का मैदान, तटीय पट्टियाँ, गुजरात का मैदान, थार, मरुस्थल एवं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह आते हैं।
बम्बई जैसे अनेक अपतट क्षेत्रों में भी तेल के भंडार पाये जाते हैं।
गैस के भण्डार तेल के स्रोतों के साथ ही पाये जाते हैं। परंतु कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जो केवल गैस भण्डारों
के लिए प्रसिद्ध हैं। ऐसे क्षेत्र त्रिपुरा, राजस्थान तथा गुजरात, महाराष्ट्र तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश तथा उड़ीसा के अपतल भागों
में स्थित है।
साधारणतः​

Answers

Answered by lalitnit
0

तेल उत्पादों का सबसे अधिक मात्रा में उर्जा वाहकों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि इंधन तेल तथा गैसोलीन (पेट्रोल) के विभिन्न प्रकार. इन उर्जा-वाहक ईंधनों में गैसोलीन (पेट्रोल), जेट ईंधन, डीजल ईंधन, गरमाने वाला तेल, तथा भारी ईंधन तेल शामिल होते हैं या मिश्रित करके इन्हें बनाया जा सकता है।

भारत में यह अवसादी शैल संरचना में पाया जाता है। इस प्रकार के अधिकांश क्षेत्र असाम, गुजरात तथा पश्चिमी तट के अपतटीय क्षेत्रों में पाए गए हैं। अब तक भारत में पेट्रोलियम का उत्पादन असाम पट्टी, गुजरात-खम्बात की पट्टी तथा बाम्बे-हाई में हो रहा है ।

Similar questions