History, asked by ANUKULCHIN6368, 11 months ago

प्रश्न 5.
रौलेट एक्ट क्या था?

Answers

Answered by bhatiamona
8

Answer:

रौलट एक्ट एक ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी भारतीय व्यक्ति संदेह के आधार पर और बिना कोई  मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।

इस एक्ट के आधार पर अंग्रेजी सरकार को अधिकार प्राप्त हो गए  थे कि वह कोई भी भारतीय व्यक्ति पर अदालत में बिना मुकदमा किये उस भारतीय को कारावास में बंद कर सकती थी।

Answered by Anonymous
1

रौलेट एक्ट अंग्रेजों द्वारा बनाया गया कानून जिसके अंतर्गत किसी भी भारतीय को बिना किसी कारण के भी कहीं भी गिरफ्तार कर लिया जाता था इस कानून के तहत गिरफ्तार व्यक्ति की किसी दलिल तक नहीं सुनी जाती थी तथा ना किसी भी प्रकार के कानूनी मदद भी नहीं दी जाते थी।

Similar questions