History, asked by vikramsingh3865, 1 year ago

प्रश्न 5.
संयुक्त राजस्थान में कौन-कौनसी रियासतें शामिल ध?

Answers

Answered by jim69
0

Answer:

means can you explain me please

Answered by shishir303
0

संयुक्त राजस्थान में बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, शाहपुरा, डूंगरपुर, किशनगढ़ तथा उदयपुर जैसी रियासते शामिल थीं।

भारत की आजादी के पश्चात राजस्थान के एकीकरण के जब विभिन्न चरण चल रहे थे, तो राजस्थान की अनेक रियासतों को एक राज्य में एकीकृत करने का काम शुरू हुआ। इसी प्रक्रिया में ‘संयुक्त राजस्थान’ नामक संघ का गठन किया गया।

संयुक्त राजस्थान में बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, शाहपुरा, डूंगरपुर तथा किशनगढ़, जैसी अनेक रियासतें शामिल थीं। ‘कोटा’ को संयुक्त राजस्थान की राजधानी बनाया गया था। कुछ सप्ताह बाद मेवाड़ (उदयपुर रियासत) भी संयुक्त राजस्थान में शामिल हो गई। फिर संयुक्त राजस्थान की राजधानी ‘उदयपुर’ को बनाया गया उसके बाद चार रियासतें और संयुक्त राजस्थान संघ में शामिल हुई ये रियासतें जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर तथा बीकानेर थीं। उसके बाद संयुक्त राजस्थान का नाम बदलकर वृहद् राजस्थान रख दिया गया। राज्य पुनर्गठन आयोग बनने के बाद कुछेक रियासतों और क्षेत्रों को शामिल करने के बाद राजस्थान का वर्तमान स्वरूप सामने आया।

Similar questions