Hindi, asked by roshan1956, 1 year ago

प्रश्न 51 अर्थ के आधार पर किन्हीं दो वाक्यों की पहचान कर के भेद लिखिए-
(क) लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है।
(ख) यदि समय रहते उपाय कर लिए जाते तो जान-माल का नकसान ना हाता।
(गा आपकी यात्रा मंगलमय हो​

Answers

Answered by shailajavyas
3

Answer: सामान्यत: दो प्रकार से वाक्य के भेद किए जाते है 1)अर्थ के आधार पर 2) रचना  के आधार पर | अर्थ के आधार पर आठ भेद होते है | इस प्रकार है -------  विधानवाचक ,निषेधात्मक ,आज्ञार्थक , प्रश्नवाचक , इच्छावाचक, संदेहवाचक , संकेतवाचक और विस्मयादी बोधक  |  

(क) लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है। -------विधानवाचक  वाक्य ( इन्हें कथनात्मक वाक्य भी कहते है | )

(ख) यदि समय रहते उपाय कर लिए जाते तो जान-माल का नुकसान ना होता। -----संकेतवाचक  वाक्य (इन्हें हेतुवाचक या शर्तवाची वाक्य भी कहते है | )

(ग) आपकी यात्रा मंगलमय हो​ ---------इच्छावाचक वाक्य

Similar questions