English, asked by 14725, 7 months ago

प्रश्न(6)आप एक जिम्मेदार दोस्त/सहेली हो।अपने मित्र/सहेली को बुरी संगति से दूर रहने की सलाह देते हुए दोनों के
बीच हुए संवाद लिखो।

Answers

Answered by prince5132
9

संवाद लेखन

प्रश्न :- आप एक जिम्मेदार दोस्त/सहेली हो । अपने मित्र/सहेली को बुरी संगति से दूर रहने की सलाह देते हुए दोनों के बीच हुए संवाद लिखें।

उत्तर :-

मैं :- सुप्रभात मित्र!

मित्र :- सुप्रभात!

मैं :- और मित्र क्या हाल-चाल है ?

मित्र :- भगवान की कृपा से सब बढ़िया है।

मैं :- इतनी सुबह-सुबह कहां चल दिए मित्र।

मित्र :-बस ऐसे ही , दोस्तों के साथ फिल्म देखने जा रहा हूं।

मैं :- क्या मैं तुम्हें एक सलाह दे सकता हूं ?

मित्र :- हां जरूर!

मैं :- मेरी बात मानो तो इन दोस्तों की संगति छोड़ दो।

मित्र :- पर क्यों मित्र?

मैं :- क्योंकि वह अच्छे संगति के लोग नहीं हैं । वह लोग बहुत गंदे किस्म के हैं।

मित्र :- नहीं ! मैं क्यों छोड़ो उनकी संगति। आखिर वह मेरे अच्छे दोस्त हैं।

मैं :- सलाह देना मेरा काम था , बाकी जैसी तुम्हारी मर्जी । लेकिन बाद में पछताओगे जरूर।

मैं :- ठीक है मित्र चलते हैं फिर कभी मिलेंगे।

मित्र :- ठीक है।

Similar questions