Social Sciences, asked by vikasrahul9670, 1 year ago

प्रश्न 6.
जीवों द्वारा उत्पन्न आपदाओं के दो उदाहरण दीजिए।

Answers

Answered by priya66321
0

Answer:

null...................

Answered by bhatiamona
0

Answer:

जीव द्वारा उत्पन्न दो आपदाएं हैं...

प्लेग और मलेरिया

‘प्लेग’ एक बहुत बड़ी महामारी है और यह संसार की सबसे पुरानी महामारी में से एक है। ये ‘पास्चुरेला पेस्टिस’  नामक जीवाणु के कारण होती है, जो चूहों में पाया जाता है और चूहों द्वारा यह मानव में फैल जाता है और यह तेजी से संक्रमित करता है। यह इतनी तेजी से संक्रमित होता है कि शीघ्र ही पूरा मोहल्ला, गांव या शहर इसकी चपेट में आ सकता है। ‘प्लेग’ भारी पैमाने पर तबाही मचाने के लिए कुख्यात बीमारी है। ‘मलेरिया’  भी एक जीवाणु जनित संक्रामक रोग है और यह एक प्रोटोजोआ परजीवी द्वारा फैलता है। इस परजीवी का नाम ‘प्लाज्मोडियम वाइवैक्स’ है जो मच्छरों में पाया जाता है। मच्छरों के काटने से यह मानव को संक्रमित करता है और मानव मलेरिया रोग से ग्रस्त हो जाता है।

Similar questions