Hindi, asked by yadavrituraj458, 5 months ago


प्रश्न 6. किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कुल से होती है या उसके कर्मों से? तर्क सहित उत्तर
दीजिए।​

Answers

Answered by parilachauhan677
21

Answer:

किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है न की उसके कुल से। ऊंचे कुल में उत्पन्न होने वाला व्यक्ति यदि नीच कर्म करता है तो उसे ऊंचा नहीं माना जा सकता। वह नीच ही कहलाता है ।सोने के बने कलश में यदि  शराब भरी हो तो भी उसकी निंदा ही की जाती है। सज्जन उसकी प्रशंसा नहीं करते ।व्यक्ति अपने कर्मों से ऊंचा बनता है। किसी भी कुल में जन्मा व्यक्ति यदि पवित्र कर्म तथा सत्कर्म करता है तो वह ऊंचा व महान बनता है।

Explanation:

Plz mark this as Brainliest ..

Similar questions