Social Sciences, asked by aruko1922, 11 months ago

प्रश्न 6.
"खेजड़ी वृक्ष की रक्षा के लिए सामूहिक रूप से अपने प्राणों की बलि देना विश्व की अनूठी घटना है।" यह घटना किस स्थान से सम्बन्धित है ?
(अ) खेजड़ली से
(ब) उदयपुर से
(स) खरनाल से
(द) मानगढ़ पहाड़ी से।

Answers

Answered by rani76418910
0

Answer:

(अ) खेजड़ली से

Explanation:

"खेजड़ी वृक्ष की रक्षा के लिए सामूहिक रूप से अपने प्राणों की बलि देना विश्व की अनूठी घटना है।" यह घटना खेजड़ली स्थान से सम्बन्धित है |

अमृता देवी (बेनीवाल) ने राजस्थान के मारवाड़ के खेजड़ली नामक स्थान पर जोधपुर के महाराजा द्वारा गिराए जा रहे हरे पेड़ों को बचाने के लिए वर्ष 1730 में अपनी तीन बेटियों आसू, रत्नी और भागू के साथ अपना जीवन बलिदान कर दिया। उसके साथ 363 से अधिक अन्य बिश्नोई, खेजड़ी के पेड़ों को बचाने के लिए मर गए।

Similar questions