Hindi, asked by deepaligajare27, 19 hours ago

प्रश्न 6. तुम इन चीजों की बचत कैसे करोगे? 1. अन्न- 2. पानी- 3. पैसा- 4. कागज 5. बिजली​

Answers

Answered by shishir303
15

हम इन चीजों की बचत इस प्रकार करेंगे...

1. अन्न ⦂ अन्न की बचत करने के लिए हम भोजन को इस तरह पकायेंगे कि जरा भी भोजन व्यर्थ नहीं जाए और अन्न की बर्बादी ना हो।

2. पानी ⦂ पानी की बचत करने के लिए हम पानी का सोच समझकर उपयोग करेंगे। अपने घर में पानी की टोंटी आदि को कहीं पर भी खुला नहीं छोड़ेंगे। फव्वारे की जगह बाल्टी से नहायेंगे। दूथब्रश करते समय नल को खुला नहीं छोड़ेंगे। पानी को कहीं भी लीकेज नही होने देंगे। पानी को बर्बाद नहीं करेंगे।

3. पैसा ⦂ पैसा बचाने के लिए हम फिजूलखर्ची से बचेंगे। व्यर्थ और कम आवश्यकता वाली चीजें नही खरीदेंगे। हम हर महीने एक निश्चित रकम जमा करने की कोशिश करेंगे।

4. कागज ⦂  कागज की बचत करने के लिए हम अधिक से हम ऐसे साधनों का उपयोग करेंगे जिसमें कागज की आवश्यकता नहीं पड़ती हो। आजकल तकनीक के युग में ई-बुक्स का चलन बढ़ गया है। हम किताबों, समााचर पत्र आदि पढ़ने के लिये ई-बुक्स और ई-पेपर को प्राथमिकता देंगे ताकि कागज की अधिक से अधिक बचत हो।

5. बिजली ⦂  बिजली बचत करने के लिए हम अपने घर के बिजली के उपकरण सोच-समझ कर चलायेंगे। कहीं पर भी पंखे को बेकार में नही चलने देघे। अन्य बिजली के उपकरण भी सोच-समझ कर प्रयोग करेंगे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions