Hindi, asked by ujwalaparode, 2 months ago

प्रश्न 64 निम्नलिखित गदयांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें- बहुत से लोगों से मित्रता करना भी ठीक नहीं है क्योंकि सच्ची और आदर्श मैत्री एक-दो से ही संभव है। यह भी ध्यान रखना चाहिए , की किसी को भी अपने प्रेम और विश्वास में लेने से पहले खूब जांच-परख लेना चाहिए और फिर धीरे-धीरे निरंतर अपने प्रेम को प्रगाढ़ता प्रदान करते रहना चाहिए । प्रसिद्ध विद्वान ड्यूमाज पक्की मित्रता का मंत्र बताते हुए कहते हैं की मनुष्य जो स्वय करे,उसे भूल जाए और उसका मित्र उसे सदैव याद रखे मित्रता का यही आधार है ,मिलने पर मित्र का आदर करना , पीठ पीछे उसकी प्रशंसा करना तथा आवश्यकता के समय उसकी सहायता करना ही मित्रता का स्थायी करने का मंत्र है क) उपर्युक्त गदयांश का शीर्षक क्या है? ख)सच्ची मित्रता कितने लोगों से हो सकती है? ग)मित्रता की किस बात को याद रखना चाहिए? घ) मित्र के मिलने पर क्या करना चाहिए ? ड)मित्र का पर्यायवाची लिखें-​​

Answers

Answered by sikhamishra267
0

Explanation:

प्रश्न 4 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें बहुत से लोगों से मित्रता करना भी ठीक नहीं हो सकती और आदर्श मैत्री 12 से संभव हुई है यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी को भी अपने विश्वास में लेने से पहले खुद जांच कर लेना चाहिए

Similar questions