Hindi, asked by ibrankhan24029, 3 months ago

प्रश्न 7. आप कैसे कह सकते है कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृभक्त था
प्रश्न 8. मित्र का चुनाव करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पाटी​

Answers

Answered by rk6480729
1

Answer:

प्रश्न 7.

उसके पिता जेल चले गए थे क्योंकि उन्हें देश से बहुत ही प्रेम था छोटा जादूगर इस बात पर बहुत गर्व करता था क्योंकि उनके पिता एक देशभक्त थे और देश के लिए या देश की सेवा के लिए जेल तक चले गए, जिससे उसे अपने देश से भी बहुत ही प्रेम था इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर उसने एक व्यवसाय अपना लिया था मानो वह दुनिया के समक्ष बहादुरी का उदाहरण पेश करना चाहता था।और इन्हीं सब बातों को ध्यान देते हुए यह कहा जा सकता है कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृभक्त था।

प्रश्न 8.

मित्र का चुनाव करते समय हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

मित्र हों तो प्रतिष्ठित और शुद्ध ह्रदय के हों। मृदुल और पुरूषार्थी हों, शिष्ट और सत्यनिष्ठ हों, जिससे हम अपने को उनके भरोसे पर छोड़ सकें और यह विश्वास कर सके कि उनसे किसी प्रकार का धोखा न होगा।"

Explanation:

Please mark me as Brainlist..

And

Please

Follow

me

also..

Answered by Divyani027
1

1. छोटा जादूगर एक बालक था जिसकी उम्र लगभग 13 से 14 वर्ष हो रही थी वह इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर पैसे कमाता था जिससे वह अपनी मां का और अपना पेट भर सके तथा अपनी मां का इलाज भी करवाता था।उसके पिता जेल चले गए थे क्योंकि उन्हें देश से बहुत ही प्रेम था छोटा जादूगर इस बात पर बहुत गर्व करता था क्योंकि उनके पिता एक देशभक्त थे और देश के लिए या देश की सेवा के लिए जेल तक चले गए, जिससे उसे अपने देश से भी बहुत ही प्रेम था इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर उसने एक व्यवसाय अपना लिया था मानो वह दुनिया के समक्ष बहादुरी और साहस का उदाहरण पेश करना चाहता था।और इन सब बातों को ध्यान में रखकर हम यह कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृ भक्त दोनों ही था।

2. मित्र का चुनाव करते समय हमें निन्नलिखित बातों का ध्यान देना चाहिए -

१. हमारे अच्छे विचारों को दृढ़ करने वाला हो।

२. हमें दोषों और त्रुटियों से बचाए।

३. हमारे सत्य, पवित्रता ,और मर्यादा के प्रति प्रेम को पुष्ट करें।

४. जब हम कुमार्ग पर पैर रखे तब वह हमें सचेत करें।

५. जब हम जीवन मार्ग में हतोत्साहित हों,तब हमें उत्साहित करें।

६. वह बुद्धिमान हो और हमारे आनंद में सम्मिलित हो।

७. हमें कर्तव्य पथ की ओर अग्रसर करने वाला हो।

आशा है कि मेरा उत्तर आपकी मदद करेगा।

Similar questions