Social Sciences, asked by devasahu2677, 1 year ago

प्रश्न 7.
अनुसूचित बैंक किसे कहते हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

अनुसूचित बैंक वह बैंक हैं जो RBI अधिनियम, 1934 दूसरी अनुसूची के अधीन दर्ज किए गए हैं |  वह अनुसूचित बैंक कहलाते हैं। अनुसूचित बैंक बैंकिंग गतिविधियों का सामान्य व्यवसाय करते हैं, जैसे जमा स्वीकार करना, ऋण देना और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते है |  अनुसूचित बैंक की एकत्रित धनराशि 5 लाख। रुपये से कम नहीं होनी चाहिए।

भारत में अनुसूचित बैंक निम्नलिखित हैं

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • केनरा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • देना बैंक
Similar questions