Hindi, asked by anmolkumar50, 8 months ago

प्रश्न 7 भ्रमरगीत का क्या अर्थ है?
क- गोपियों द्वारा भ्रमर को माध्यम बनाकर उद्धव को ताने देना।
ख- भ्रमर को माध्यम बनाकर श्रीकृष्ण को ताने देना।
ग- भ्रमर को जाने देना।
घ- भ्रमर को आने देना।​

Answers

Answered by gagandeepmehra23
0

Answer:

इसे भँवरा भी कहते हैं। 'गीत' गाने का पर्याय है इसलिए 'भ्रमर गीत' का शाब्दिक अर्थ है- भँवरे का गान, भ्रमर संबंधी गान या भ्रमर को लक्ष्य करके लिखा गया गान। ... इस प्रकार भ्रमरगीत का अर्थ है- उद्धव को लक्ष्य करके लिखा गया 'गान'। कहीं-कहीं गोपियों ने श्रीकृष्ण को भी 'भ्रमर' कहा है।

Similar questions