Social Sciences, asked by asdev3877, 1 year ago

प्रश्न 7.
भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये गये हैं?

Answers

Answered by GauravSaxena01
2

Answer :-

संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 12 से 35 तक मूल अधिकारों का विवरण है। इस संबंध में संविधान निर्माता अमेरिकी संविधान (यानि अधिकार के विधेयक से) से प्रभावित रहे।

Explanation:-

मूल रूप से संविधान ने सात मूल अधिकार प्रदान किए:

1. समता का अधिकार (अनुच्छेद 14-18)।

2. स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22)।

3. शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23-24)।

4. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28)।

5. संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29-30)।

6. संपत्ति का अधिकार (अनुच्छेद 31)।

7. सांविधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद 32)।

हालांकि, संपत्ति के अधिकार को 44वें संविधान अधिनियम,1978 द्वारा मूल अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है। इसे संविधान के भाग XII में अनुच्छेद 300-क के तहत कानूनी अधिकार बना दिया गया है। इस तरह फिलहाल छह मूल अधिकार

=============

@GauravSaxena01

Answered by Anonymous
1

Explanation:

भारतीय नागरिकों को छह मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं पहला स्वतंत्रता का अधिकार दूसरा शोषण के विरुद्ध अधिकार समानता का अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संस्कृति और शिक्षा संबंधी कल अधिकार संवैधानिक उपचारों का अधिकार के विरुद्ध अधिकार

Similar questions