History, asked by rrakeshkumar5932, 1 year ago

प्रश्न 7.
किन-किन मुगल सुबेदारों ने स्वतन्त्र राज्यों की नींव डाली ? किन्हीं तीन के नाम लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

जिन मुगल सूबेदारों ने अलग-अलग स्वतंत्र राज्यों की नींव डाली थी। उन सूबेदारों में से तीन मुख्य सूबेदारों के नाम इस प्रकार हैं...

  • 1. निजाम चिनकिलच खाँ
  • 2. सआदत खां
  • 3. मुर्शीद कुली खाँ

निजाम चिनकिलच खाँ ने  6 मुगल सूबों को मिलाकर हैदराबाद राज्य की स्थापना की थी।

सआदत खाँ ने अवध में मुगल सूबों को मिलाकर स्वतंत्र राज्य की स्थापना की थी।

मुर्शीद कुली खाँ ने बंगाल में मुगल सूबों को मिलाकर अलग स्वतंत्र राज्य की स्थापना की थी।

Similar questions