प्रश्न 7. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 150 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए:-
नदी किनारे बरसात में घिर जाना
Answers
Explanation:
छोटे-छोटे बच्चे अपने मां बाप की गोद में थे जो उन्हें पानी में डुबकी लगवा रहे थे और उछाल उछाल कर आनंदित हो रहे थे कुछ बच्चे नदी के किनारे की ठंडी बालू में खेल रहे थे एक और कुछ लड़कियां बालू के गिरौंदे बना रही थी नदी पर अनेक नाम पर रही थी
नदी किनारे बरसात में घिर जाना
________________________
मैं और मेरी सहेली कल शाम नदी किनारे गए थे I वहां जाकर हमने साइकिल चलाई और दोनों नंगे पैर किनारे के पास गीली रेत में चले I हमें वहां बहुत अच्छा लगा I वहां हमारे अलावा और भी बहुत लोग थे जो कि वहां पर घूमने आए थे I उनके बच्चे आपस में गेंद के साथ खेल रहे थे I नदी किनारे नारियल पानी वाले ने नारियल पानी की दुकान लगा रखी थी I वहां आसपास में भी काफी दुकाने थी जो कुछ कुछ सामान जैसे बालियां आदि बेच रहे थी I लोग नदी के किनारे आपस में बात करते हुए घूम रहे थे I नदी किनारे बैठ कर हमने सूर्य छिपता देखा I हमारा कल का दिन नदी किनारे बहुत अच्छा गुजरा I
________________________
मुझे आशा है कि यह आपकी मदद करेगा।